Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

Journal Blog क्या होता है?

 Hello Friends, पहले के जमाने में लोग अपने जीवन से जुड़ी घटना अपने डायरी में लिखते थे. और जो लोग राइटर थे वो अपनी कॉलम को न्यूज पेपर और मैगजीन में छपवाते थे. पर आज के इंटरनेट के टाइम पर लोग अपने आर्टिकल्स को ब्लॉग पर लिखते है. क्युकी अपनी खुदकी पोस्ट को जब चाहे तब लिख कर और अपने ही ब्लॉग पर पब्लिश करके रखना ज्यादा convenient है.  जब कोई व्यक्ति अपने हॉबी से रिलेटेड या अपनी poems के लिए ब्लॉग बनाता है तो उसे जर्नल blog कहते है. ऐसे ब्लॉग की खास बात ये होती है की इसे पढ़ने वाले लोग उस व्यक्ति के साथ काफी अच्छे से जुड़ सकते है जिसका वो लेख है. ये ऐसे ही हॉबी के तौर पर लिखे गए ब्लॉग होते है. जिसे एक लेखक या कोई पोएट के द्वारा लिखे होते है.  दोस्तो अगर आपभी अपनी कोई कहानी या कोई आर्टिकल अपने खुद की वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर डाल सकते है. क्युकी ब्लॉगर्स आज कई सारे लोगों को अपने राइटिंग स्किल से नॉलेज दे रहे है. लोगो को कुछ अच्छा नॉलेज मिले और आपको एक अच्छा ब्लॉग.  तो दोस्तो ये थी आजकी जानकारी जरनल ब्लॉग से रिलेटेड. आपको ये पसंद हो तो आप भी जर्नल ब्लॉग शुरू कर सकते है. तो ऐस...

कीवर्ड प्लेसमेंट

 की वर्ड प्लेसमेंट ये वर्ड आपके लिए काफी नया होगा. आज मे आपको ये बताऊंगा की ये होता क्या है ये कैसे करते है इसका की बैनफिट है. तो आइए जानते है... कीवर्ड प्लेसमेंट मतलब जो वर्ड आपने अपने आर्टिकल के लिए चुने है उसे अपने आर्टिकल में सही जगह पर उसे प्लेस करना. ये कीवर्ड प्लेसमेंट कहलाता हैं. आपको ये सही से पता होना चाहिए की कौनसा कीवर्ड कहा किस जगह रखने से हमारा ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा रैंक होगा. आपको कीवर्ड प्लेसमेंट की जगह को ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड रख कर प्लेस करना चाहिए. तो दोस्तो ये थी आजकी ब्लॉगिंग पोस्ट. ऐसे ही आर्टिकल के लिए इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे. ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट के साथ फिर मिलेंगे. नमस्कार...!!!!

Long Keyword क्या होता है.

 हेल्लो दोस्तो,  अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने long keyword जरूर सुना होगा. आपके मन में ये तो जरूर आया होगा की आखिर ये long कीवर्ड क्या है. तो दोस्तो में आपको बताऊंगा की ये क्या है तो चलिए शुरू करते है.  Long keyword का मतलब एक कीवर्ड के साथ बना हुआ दूसरा बड़ा कीवर्ड. Long कीवर्ड एक santance की तरह होता है. जो की एक से ज्यादा कीवर्ड से मिल कर बना होता है. Long keyword का सबसे बड़ा फायदा है किब्जो भी कीवर्ड पर पहले से ही ज्यादा आर्टिकल लिखे जा चूक है. ऐसे ही कीवर्ड को जोड़ कर आप एक लंबा कीवर्ड बना रहे हो जो की इंटरनेट पर काफी सर्च किया जाता हैं.  तो दोस्तो ये थी कुछ जानकारी long keyword से रिलेटेड. ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमे विजिट करते रहे. और ब्लॉगिंग का नॉलेज लेते रहे. नमस्कार...!!!

Keyword research कैसे करे?

 हेलो दोस्तो, अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपको ये तो जरूर पता होगा की एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च आना काफी जरूरी है. क्युकी अगर आप कीवर्ड रिसर्च नही करेंगे. तो जरूरत के हिसाब से आप अच्छा कंटेंट नहीं लिख पाएंगे. अगर आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आइए जानते है की आखिर ये कीवर्ड रिसर्च क्या है... दोस्तो कीवर्ड रिसर्च कोई बड़ी बात नहीं होती. क्युकी अगर आप चाहे तो आप कीवर्ड रिसर्च कुछ ही पल में कर सकते है. कीवर्ड रिसर्च मतलब आपको जो भी लिखना है या आपका जो भी टाइटल है वो टाइटल का सर्च वॉल्यूम ढूंढना. अगर आप लिख रहे है ब्लॉगिंग के बारे में. तो कीवर्ड रिसर्च में ये पता चलेगा की उसमे हर महीने कितने सर्च होते है. उसको कौनसे देश के लोग ज्यादा सर्च करते है ये ये आपको पता चलेगा.  तो दोस्तो ये थी कुछ बाते कीवर्ड से रिलेटेड अगर आपको ये पसंद आया तो आपके दोस्तो के साथ इसे जरूर साजा करे. मिलेंगे अगली पोस्ट में ऐसे ही एक और नए टॉपिक के साथ. नमस्कार...!!!!!

Meta description क्या होता है?

 हेलो दोस्तो, आपने अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट में या आपके ब्लॉगर के सेटिंग में meta description लिखा हुआ देखा होगा. तो आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर ये meta description क्या होता है? तो फ्रेंड्स आज इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे की meta description क्या होता है. तो आइए जानते हैं... अगर आपने कभी सर्च किया हो तो आपने देखा होगा की कुछ वेबसाइट एक से अधिक कीवर्ड में रैंक है. कभी कभी तो ऐसा भी होता है की एक ही तरह के अलग अलग कीवर्ड पर भी वो वेबसाइट रैंक है. तो इसका कारण है meta description. जब भी आप meta description लिखते है तो आप ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करे जिसमे आपकी वेबसाइट पर कंटेंट लिखना हो. ताकि आपकी वेबसाइट उस कीवर्ड पर रैंक हो और आपके वेबसाइट पर एक से अधिक सर्च रिजल्ट में टॉप पर रहे.  आप अपनी वेबसाइट के साथ साथ आपके ब्लॉग के ब्लॉग पोस्ट पर भी meta description डाल सकते है. आपको आपकी एक से अधिक पोस्ट रैंक करवाने है तो आप खास कर कीवर्ड रिसर्च करे ताकि वो कीवर्ड आपकी वेबसाइट को रैंक करवा सके.. तो दोस्तो ये थी कुछ जानकारी meta description के रिलेटेड. ऐसे ही आर्टिकल्स के लिए हमारे ब्लॉग...

होस्टिंग कैसे पसंद करे?

 हेलो दोस्तो, अगर आपने पहली बार ब्लॉग बनाया है. या फिर आप आपका खुद का नया ब्लॉग बनाना चाहते है पर आप होस्टिंग के विषय पर परेशान है तो कई बात नहीं में आपका कन्फ्यूजन दूर करता हु तो चलिए शुरू करते हैं... दोस्तो एक अच्छी होस्टिंग लेना एक ब्लॉगर के लिए काफी बड़ी बात होती है. अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए ये काफी मुश्किल बात होगी. क्युकी ब्लॉगिंग का ट्रैफिक हैंडल करने वाली बेस्ट होस्टिंग हमे कम भाव में मिले ये काफी महत्वपूर्ण बात है. अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको कई सारी तरह को होस्टिंग मिल जायेगी. आपको इंटरनेट पर शेयर्ड, VPS, डेडीकेटेड , और cloud प्रकार की होस्टिंग मिल जायेगी. आपको आपके ब्लॉग के मुताबिक ये तय करना चाहिए की कौनसी होस्टिंग आपके लिए बेस्ट रहेगी. अगर आप पहला ब्लॉग बना रहे है तो में आपको यही रिकमेंड करूंगा की आप shared होस्टिंग ही ले. ताकि आपको ज्यादा कॉस्ट भी ना हो और आपको एक ठीक ट्रैफिक को handle कर पाए ऐसी होस्टिंग मिले. क्युकी आपको शुरुआत के दिनों में तो ज्यादा ट्रैफिक नही मिलेगा. आपका वो ट्रैफिक ये आसानी से handle कर सकता है. पर होस्टिंग लेने से पहले आप ये...

माइक्रो ब्लॉगिंग क्या होता है?

 हेलो दोस्तो, आपने माइक्रो निशे ब्लॉगिंग तो जरूर सुना होगा. पर आपने माइक्रो ब्लॉगिंग के बारे में नहीं सुना होगा. तो आज में आपसे इसी के बारे में बताने आया हु. तो चलिए शुरू करते है.... माइक्रो ब्लॉगिंग एक ब्लॉगिंग का टाइप होता है. माइक्रो ब्लॉगिंग में लोग अपने जीवनसे जुड़ी बाते लिखते है. कई बड़े सेलिब्रिटी अपने माइक्रो ब्लॉग लिखते है. और वो लोग अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा अपने बारे में लिखते है. माइक्रो ब्लॉग एक डिजिटल डायरी की तरह होता है. पहले लोग यही बाते अपनी डायरी में लिखते थे. पर अब लोग अपने ब्लॉग पर लिखते है. आप भी अगर माइक्रो ब्लॉग बनना चाहे तो बना सकते है. माइक्रो ब्लॉग कि सबसे बड़ी वेबसाइट आजकी तारीख में ट्विटर है. अपने देखा होगा की बड़े बड़े फेमस लोग अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी रोज की अपडेट अपने ट्विटर पर ही देते है. ताकि सब लोग उनके साथ डिजिटली जुड़ सके. तो येथी जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग से रिलेटेड. दोस्तो ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग विजिट करते रहे. और अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे. ऐसे ही आर्टिकल के साथ फिर मिलेंगे..  नमस्कार...!!!!!

ब्लॉग को रैंक होने में ज्यादा टाइम क्यू लगता है?

 हेलो दोस्तो,  अगर आप अपने खुद के लिए वेबसाइट बनारहै हे. तो आपने ये तो जरूर देखा होगा की गुगल पर आपने जो भी आर्टिकल indexing के लिए डाला है वो काफी दिनों के बाद भी इंडेक्स नही हो रहा है. तो दोस्तो आज हम जानेंगे की इसकी वजह क्या है. और ऐसा क्यों होता है. तो चलिए शुरू करते है.... दोस्तो अगर हम इंटरनेट का इतिहास देखे तो इंटरनेट काफी पुराना है. अगर आप ये देखे की आपकी वेबसाइट क्यों रैंक नही हो रही तो इसका कारण है की सर्च इंजन को ये पता ही नही की आपका ब्लॉग का काम आखिर में है क्या. क्युकी आपकी वेबसाइट में अभी नई है. इसके लिए सबको आपकी वेबसाइट में meta description और डिस्क्रिप्शन जरूर लिखना चाहिए. पर ये जरूरी नहीं है पर अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पर जल्दी और अच्छी तरह रैंक हो तो आप ये कर सकते है. क्युकी ये आपके वेबसाइट पर अच्छे से describe करेगा. तो ये थी आजकी जानकारी ऐसी ही जानकारी के साथ फिर मिलेंगे इस ब्लॉग में.  नमस्कार...!!!!!

अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा डोमेन नेम कैसे चुने?

 हेलो दोस्तो, आपने अब अपने ब्लॉग को तो जरूर बना लिया होगा. क्युकी हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट को फॉलो करके आप आसानी से एक बढ़िया वेबसाइट या ब्लॉग बनाना तो आरामसे सिख गए होंगे. अगर आप हमारे नए विजिटर है तो आप हमारे ब्लॉग पर दूसरे आर्टिकल्स को जरूर चेक करे. और अपनी नॉलेज बढ़ाए. आपके ब्लॉग के seo के लिए और आपके ब्लॉग को एक यादगार और easily memorable बनाने के लिए डोमेन नेम का एक बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर आप देखे तो लोग कई तरह के छोटे यूनिक और understandable नाम रखते है. ताकि जब भी एक बार कोई आपके ब्लॉग में विजिट करे तब वो आपके ब्लॉग को आसानी से याद रख सके. आजकल सभी लोग अपना ब्लॉग का टाइटिल अच्छा रखने केलिए काफी मेहनत कर के डोमेन लेते है. और उसे सभी सर्च इंजन में रैंक करवाते है. दोस्तो अगर आप चाहे तो आप भी ऐसा कर सकते है कैसे आइए में आपको बताता हु. आप सबसे पहले तो आपके ब्लॉग के अकॉर्डिंग नाम रखे. क्युकी आप जब भी डोमेन नेम लेने जा रहे हो तब आपके लिए उसके नाम का स्पेलिंग और वो नाम काफी महत्व पूर्ण होता है. जब भी आप डोमेन नेम ले तो उसे ज्यादा से ज्यादा छोटा और ऐसा रखे की लोग आसानी से याद रख...

क्वालिटी पोस्ट कैसे लिखे?

 हेलो दोस्तों, आज कल इंटरनेट के जमाने में कई सारे लोग ब्लॉगिंग की फील्ड में आ रहे है. हर व्यक्ति ब्लॉगिंग की फील्ड में कुछ ना कुछ नया जरूर करता है. पर कई बार ऐसा भी होता है की ज्यादा लिखने की बात आती है तब कई बार हमारे पोस्ट पर ट्रैफिक नही आता. कई बार ब्लॉग बनाने के बाद एकाद महीने तक ट्रैफिक नही आता. इन सबसे परेशान है नए ब्लॉगर को. क्युकी उन्हें ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं होता की ब्लॉग कैसे लिखे. तो दोस्तो आजका टॉपिक इसी के बारे में है. तो चलिए शुरू करते है. दोस्तो जब भी आप लिखने बैठे अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को analysis करे. की कोनसे आर्टिकल पर कितने views है. क्युकी इससे आपको अंदाजा आएगा की आपको कैसी पोस्ट लिखनी है.  आप हो सके उतना ज्यादा वर्ड का आर्टिकल लिखे. क्युकी इससे आपके ब्लॉग पर कीवर्ड बढ़ेंगे. जिससे आपकी वेबसाइट एक से ज्यादा कीवर्ड पर रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है. आपको हो तो ज्यादा से ज्यादा वर्ड अपने आर्टिकल पर डालने की ट्राय करे. क्युकी इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है. अपने goal डिसाइड करे की आपको कितने आर्टिकल पर डे या पर weeks डालना है. आप ह...

ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट डिवाइस कोनसा है?

 दोस्तो,  ब्लॉगिंग में हम अब हमारे ब्लॉग में काफी आगे बढ़ चुके है. आप कई सारी चीजे इस ब्लॉग के माध्यम से सिख चुके है. कई लोगो के पास एक ही डेविस है और उन्हें लगता है की कोनसा डिवाइस ब्लॉगिंग के लिए जरूरी है? क्युकी कई लोगो को ब्लॉगिंग के लिए लैपटॉप पसंद आता आहे हे तो कई को मोबाइल तो दोस्तो आखिर हमे कॉन्स डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए? दोस्तो अगर आपको मोबाइल पसंद है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है. मेरा तो ये मानना है की अगर आपको जिस डिवाइस में ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है उसी में आप ब्लॉगिंग करे.  मेरा ये भी मानना है की अगर आपके पास लैबटॉप या कंप्यूटर है तो उससे बेहतर डिवाइस जो की ब्लॉगिंग में हेल्प कर सके वो कोई और नहीं हो सकता. कंप्यूटर s आपकी राइटिंग स्पीड भी increase होगी. पर वो आप पर भी डिपेंड करता है की आप कैसे लिखना चाहते है.  तो ये थी आजकी जानकारी. ज्यादा जानने के लिए हमे विजिट करते रहे. हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लेके आते रहेंगे. नमस्कार...!!!

ब्लॉग की निशे कैसे तय करे?

 अगर आप एक ब्लॉगर है और आप एक नई निशे पर काम करना चाहते है. और एक नया ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.  दोस्तो एक ब्लॉगर के लिए एक निशे डिफाइन करना और उस पर आर्टिकल लिखना काफी बड़ा काम है. लोग अपने टॉपिक को पसंद करने के लिए कई सारी रिसर्च करते हैं. क्युकी एक ब्लॉग पर से आप बहुत सारी चीजे पा सकते है. दोस्तो अगर आप नए है तो मैं तो यही कहूंगा की आप अपने मन पसन्द टॉपिक को ही चुने ब्लॉगिंग के लिए. ताकि आप उसपर एक अच्छा आर्टिकल लिख सके और उसे रैंक करवा सके.  नमस्कार...!!

अपने ब्लॉग पर कुछ नयी रचनाएँ कैसे डालें?

 हेलो फ्रेंड्स, आज में आपके लिए लेके आया हु एक नया टॉपिक जो की काफी सारे ब्लॉगर्स के मनमें होता है. की ब्लॉग पर कुछ नई रचनाएं कैसे डाले? दोस्तो आज कल ब्लोगमे कंपीटीशन काफी बढ़ गया है. और ऐसे मैं जो भी सवाल पूछते है वो सारे हमे इंटरनेट पर मिल जाते है. और ऐसे में एक ऐसा टॉपिक ढूंढना काफी मुस्कील है जिसमे किसीने आर्टिकल ना लिखा हो. पर आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग पर कुछ नई चीजे डाल सकते है. तो चलिए शुरू करते है... ब्लॉग पर कुछ अलग करने के लिए आपको कुछ नए नए सवाल के जवाब देने होंगे. क्युकी कई सारे ऐसे कॉमन टॉपिक है जिसपर लोगो को खूब सारे सवाल होते है. पर उनकी उनके जवाब इंटरनेट पर नही मिलते इस लिए आप सवालों पर फोकस करे. और आप उन कीवर्ड को सबसे ज्यादा चुने जिसका सर्च वॉल्यूम काफी ज्यादा हो.  आज कल हम कई सारे टॉपिक को अपने ब्लॉग पर पूछे गए सवालों पर से ही ले कर उसके ब्लॉग बन सकते है. जिससे लोगो की प्रोब्लम सॉल्व होगी और हमारे ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट भी बढ़ेगा.. तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे. नम...

क्या multiple Blogging के लिए एक ही domain name chalega या हर एक blog के लिए अलग domain name लेना पड़ेगा?

 हेलो दोस्तो, आजका हमारा टॉपिक है की क्या हम मल्टीपल ब्लॉग के लिए एक ही डोमेन नेम इस्तेमाल कर सकते है या अलग अलग डोमेन लेना पड़ेगा? तो दोस्तो इस प्रोब्लम के सॉल्यूशन के रूप में आज में आपको इसका जवाब देने वाला हु. तो चलिए शुरू करते है... दोस्तो अगर आप मल्टीपल ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप एक ही डोमेन को यूज कर सकते है. क्युकी ब्लॉग का जो root डोमेन होता है उसमे से आप अपने ब्लॉग के मुताबिक सब डोमेन यूज कर सकते है. पर अगर आप एक डोमेन को एक से ज्यादा टॉपिक पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आप उस ब्लॉग के लिए अलग अलग डोमेन का इस्तेमाल करे तो काफी अच्छा रहेगा. आशा करता हु आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी.  नमस्कार...!

आर्टिकल कितने दिन के अंतर में लिखे?

 आपने अगर नया ब्लॉग बनाया होगा तो आपको पता होगा की आर्टिकल लिखना कितना जरूरी है. क्युकी ब्लॉगिंग में तो कहा ही जाता है "Content Is King". अगर आप अपने कंटेंट पर ध्यान देते हो तो आपको seo या और कोई भी चीज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. कंटेंट एक ऐसी चीज है जिससे आपका ब्लॉग एक बहुत बड़ी वेबसाइट बन सकता है. पर एक छोटे से ब्लॉग को वेबसाइट बनाने के लिए आपको उसके पोस्ट को एक टाइम पर पोस्ट करना भी जरूरी है. क्युकी ये नही होना चाहिए की आपका ब्लॉग आज अपडेट हुआ तो दूसरी बार वो 15-20 दिन बाद हो. इससे आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक और उसके अथॉरिटी पर भी काफी असर करता है.  आपको ये जरूर ध्यान रखे की शुरुआत में आपको हर रोज या फिर हर एक दिन छोड़ कर एक दिन में आपको कंटेंट पोस्ट करना होगा. क्युकी आपका जो ब्लॉग है वो काफी नया है मतलब काफी नया. क्युकी इंटरनेट की आप हिस्ट्री देखो तो वो आज कल से नही पर सालो से चल रहा है. क्युकी आपका ब्लॉग अभी नया है. सर्च इंजन को भी अभी जानकारी नहीं है. की आपके ब्लॉग में क्या क्या है. और आपके ब्लॉग को कहा रैंक करना है इसलिए उसे अच्छी तरह से जानकारी नहीं है.  अगर आप ए...

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए?

 हेलो दोस्तो,  आपने भी अपना नया ब्लॉग बनाया है? क्या आपने भी अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखना शुरू कर दिया है? क्या आपके उस ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा जिसमे आपने खूब मेहनत की है? तो दोस्तो बने रहिए मेरे साथ में आज आपके सारे डाउट क्लियर कर दूंगा और आपको ट्रैफिक कैसे मिलेगा वो भी बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है... आपकी वेबसाइट भी आपने अभी अभी शुरू की है और आपको ट्रैफिक के नाम पर कुछ ही view मिल रहे है. तो ऐसी दोस्तो ऐसी स्थिति तो आजकल सब नए ब्लॉग के साथ होती है. क्युकी दोस्तो आप जानते है की कंपीटीशन कितना बढ़ गया है. और इस माहौल में आपका ब्लॉग तुरंत रैंक होना और उसमे ट्रैफिक आना ये थोड़ा मुश्किल है. क्युकी आपको जो भी की वर्ड में अपने ब्लॉग को रैंक करवाना है उस ब्लॉग पर आपको कीवर्ड डेंसिटी यानी एक साल में कितने सर्च उस पर्टिकुलर वर्ड पर मिलते है.  आपको ये जरूर पता होना चाहिए की आपको जो भी सर्च रिजल्ट दिखते है वो उनके आर्टिकल की कीवर्ड प्लेसमेंट और उनकी seo की नॉलेज की वजह से ऊपर दिखते है. क्युकी आज हर कोई अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल को सर्च रिजल्ट में ऊपर आने के लिए मेहन...