Hello Friends, पहले के जमाने में लोग अपने जीवन से जुड़ी घटना अपने डायरी में लिखते थे. और जो लोग राइटर थे वो अपनी कॉलम को न्यूज पेपर और मैगजीन में छपवाते थे. पर आज के इंटरनेट के टाइम पर लोग अपने आर्टिकल्स को ब्लॉग पर लिखते है. क्युकी अपनी खुदकी पोस्ट को जब चाहे तब लिख कर और अपने ही ब्लॉग पर पब्लिश करके रखना ज्यादा convenient है. जब कोई व्यक्ति अपने हॉबी से रिलेटेड या अपनी poems के लिए ब्लॉग बनाता है तो उसे जर्नल blog कहते है. ऐसे ब्लॉग की खास बात ये होती है की इसे पढ़ने वाले लोग उस व्यक्ति के साथ काफी अच्छे से जुड़ सकते है जिसका वो लेख है. ये ऐसे ही हॉबी के तौर पर लिखे गए ब्लॉग होते है. जिसे एक लेखक या कोई पोएट के द्वारा लिखे होते है. दोस्तो अगर आपभी अपनी कोई कहानी या कोई आर्टिकल अपने खुद की वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर डाल सकते है. क्युकी ब्लॉगर्स आज कई सारे लोगों को अपने राइटिंग स्किल से नॉलेज दे रहे है. लोगो को कुछ अच्छा नॉलेज मिले और आपको एक अच्छा ब्लॉग. तो दोस्तो ये थी आजकी जानकारी जरनल ब्लॉग से रिलेटेड. आपको ये पसंद हो तो आप भी जर्नल ब्लॉग शुरू कर सकते है. तो ऐस...
"सीखे ब्लॉगिंग हिंदी में"