हेलो दोस्तो,
अगर आप अपने खुद के लिए वेबसाइट बनारहै हे. तो आपने ये तो जरूर देखा होगा की गुगल पर आपने जो भी आर्टिकल indexing के लिए डाला है वो काफी दिनों के बाद भी इंडेक्स नही हो रहा है. तो दोस्तो आज हम जानेंगे की इसकी वजह क्या है. और ऐसा क्यों होता है. तो चलिए शुरू करते है....
दोस्तो अगर हम इंटरनेट का इतिहास देखे तो इंटरनेट काफी पुराना है. अगर आप ये देखे की आपकी वेबसाइट क्यों रैंक नही हो रही तो इसका कारण है की सर्च इंजन को ये पता ही नही की आपका ब्लॉग का काम आखिर में है क्या. क्युकी आपकी वेबसाइट में अभी नई है.
इसके लिए सबको आपकी वेबसाइट में meta description और डिस्क्रिप्शन जरूर लिखना चाहिए. पर ये जरूरी नहीं है पर अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट पर जल्दी और अच्छी तरह रैंक हो तो आप ये कर सकते है. क्युकी ये आपके वेबसाइट पर अच्छे से describe करेगा.
तो ये थी आजकी जानकारी ऐसी ही जानकारी के साथ फिर मिलेंगे इस ब्लॉग में.
नमस्कार...!!!!!