हेल्लो दोस्तों,
आजका हमारा टॉपिक थोड़ा अलग है पर बहुत मजेदार है. दोस्तो अगर आप एक स्टूडेंट है आपने इंजीनियरिंग किया है या कुछ और पढ़े हो हम यहाँ इंजीनियर का example लेते है. तो पढ़ाई करते करते आपने कुछ रिसर्च किया है और आपने कुछ ऐसी चीज बना दी जो की काफी डिफरेंट हो तो वो एक यूनिक चीज बन जाती है.
और आप इस आइडिया को एक अपने अधिकार और intellectual property के तहत आप अपने आइडिया को एक पेटेंट करवा सकते है. जिसकी मदद से वो आइडिया पर आपको 25 साल तक आपका अधिकार हो जायेगा. मतलब आप उस आइडिया को खुद ही इस्तेमाल कर सकते हो. अगर कोई चाहे तो आपका आइडिया आपकी परमिशन के बिना नहीं कर सकता.
Intellectual property के मुताबिक आप उस आइडिया को किसी को भी वो 25 साल तक इस्तेमाल करने की परमिशन आपके अलावा कोई नहीं दे सकता. पर जैसे ही 25 साल खत्म होंगे वे आइडिया सब के लिए कॉमन हो जायेगा मतलब वो आइडिया के पीछे आपका नाम होगा पर वो आपकी परमिशन के बिना भी इस्तेमाल कर पाएंगे.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते पेटेंट के बारे में. अगर आपको ये पसंद आया तो आपके दोस्तो के साथ जरूर साजा करे.
नमस्कार...!!!