आपने अगर नया ब्लॉग बनाया होगा तो आपको पता होगा की आर्टिकल लिखना कितना जरूरी है. क्युकी ब्लॉगिंग में तो कहा ही जाता है "Content Is King". अगर आप अपने कंटेंट पर ध्यान देते हो तो आपको seo या और कोई भी चीज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
कंटेंट एक ऐसी चीज है जिससे आपका ब्लॉग एक बहुत बड़ी वेबसाइट बन सकता है. पर एक छोटे से ब्लॉग को वेबसाइट बनाने के लिए आपको उसके पोस्ट को एक टाइम पर पोस्ट करना भी जरूरी है. क्युकी ये नही होना चाहिए की आपका ब्लॉग आज अपडेट हुआ तो दूसरी बार वो 15-20 दिन बाद हो. इससे आपकी वेबसाइट की ट्रैफिक और उसके अथॉरिटी पर भी काफी असर करता है.
आपको ये जरूर ध्यान रखे की शुरुआत में आपको हर रोज या फिर हर एक दिन छोड़ कर एक दिन में आपको कंटेंट पोस्ट करना होगा.
क्युकी आपका जो ब्लॉग है वो काफी नया है मतलब काफी नया. क्युकी इंटरनेट की आप हिस्ट्री देखो तो वो आज कल से नही पर सालो से चल रहा है. क्युकी आपका ब्लॉग अभी नया है. सर्च इंजन को भी अभी जानकारी नहीं है. की आपके ब्लॉग में क्या क्या है. और आपके ब्लॉग को कहा रैंक करना है इसलिए उसे अच्छी तरह से जानकारी नहीं है.
अगर आप एक दिन में 3 पोस्ट लिखना चाह तो भी आप लिख सकते है. जो की काफी अच्छी बात है. और एक दिन में एक पोस्ट लिख वो भी काफी अच्छी बात है. अगर आप चाहे तो आप आपकी पोस्ट को सेड्यूल करके रख सकते है. जिससे वो अपने आप पब्लिश हो जाए पर मेरा ये रिकमेंड करूगा की आप खुद एक पोस्ट लिख कर पब्लिश करे.
तो दोस्तो ये थी कुछ जानकारी ब्लॉग की टाइम को लेकर तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये जरूर काम आयेगा. ऐसे ही आर्टिकल के लिए ब्लॉग को विजिट करते रहे और आपकी नॉलेज को बढ़ाते रहे. में फिर मिलुंग आपको एक नए टॉपिक के साथ.
नमस्कार...!!