हेलो दोस्तो,
आपने अब अपने ब्लॉग को तो जरूर बना लिया होगा. क्युकी हमारी इस ब्लॉग वेबसाइट को फॉलो करके आप आसानी से एक बढ़िया वेबसाइट या ब्लॉग बनाना तो आरामसे सिख गए होंगे. अगर आप हमारे नए विजिटर है तो आप हमारे ब्लॉग पर दूसरे आर्टिकल्स को जरूर चेक करे. और अपनी नॉलेज बढ़ाए.
आपके ब्लॉग के seo के लिए और आपके ब्लॉग को एक यादगार और easily memorable बनाने के लिए डोमेन नेम का एक बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर आप देखे तो लोग कई तरह के छोटे यूनिक और understandable नाम रखते है. ताकि जब भी एक बार कोई आपके ब्लॉग में विजिट करे तब वो आपके ब्लॉग को आसानी से याद रख सके.
आजकल सभी लोग अपना ब्लॉग का टाइटिल अच्छा रखने केलिए काफी मेहनत कर के डोमेन लेते है. और उसे सभी सर्च इंजन में रैंक करवाते है. दोस्तो अगर आप चाहे तो आप भी ऐसा कर सकते है कैसे आइए में आपको बताता हु.
आप सबसे पहले तो आपके ब्लॉग के अकॉर्डिंग नाम रखे. क्युकी आप जब भी डोमेन नेम लेने जा रहे हो तब आपके लिए उसके नाम का स्पेलिंग और वो नाम काफी महत्व पूर्ण होता है. जब भी आप डोमेन नेम ले तो उसे ज्यादा से ज्यादा छोटा और ऐसा रखे की लोग आसानी से याद रख पाए. हो सके तो ब्लॉग का नाम ज्यादा से ज्यादा 7-9 अक्षर का ही रखे. ताकि लोग अच्छे से याद रख पाए.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते डोमेन नेम से रिलेटेड. आप हमारे ब्लॉग पर ऐसे ही आर्टिकल के लिए जुड़े रहे.
नमस्कार...!!!!