हेलो दोस्तों,
आज कल इंटरनेट के जमाने में कई सारे लोग ब्लॉगिंग की फील्ड में आ रहे है. हर व्यक्ति ब्लॉगिंग की फील्ड में कुछ ना कुछ नया जरूर करता है. पर कई बार ऐसा भी होता है की ज्यादा लिखने की बात आती है तब कई बार हमारे पोस्ट पर ट्रैफिक नही आता. कई बार ब्लॉग बनाने के बाद एकाद महीने तक ट्रैफिक नही आता. इन सबसे परेशान है नए ब्लॉगर को. क्युकी उन्हें ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं होता की ब्लॉग कैसे लिखे. तो दोस्तो आजका टॉपिक इसी के बारे में है. तो चलिए शुरू करते है.
दोस्तो जब भी आप लिखने बैठे अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को analysis करे. की कोनसे आर्टिकल पर कितने views है. क्युकी इससे आपको अंदाजा आएगा की आपको कैसी पोस्ट लिखनी है.
आप हो सके उतना ज्यादा वर्ड का आर्टिकल लिखे. क्युकी इससे आपके ब्लॉग पर कीवर्ड बढ़ेंगे. जिससे आपकी वेबसाइट एक से ज्यादा कीवर्ड पर रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है. आपको हो तो ज्यादा से ज्यादा वर्ड अपने आर्टिकल पर डालने की ट्राय करे. क्युकी इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है.
अपने goal डिसाइड करे की आपको कितने आर्टिकल पर डे या पर weeks डालना है. आप हो सके तो एक दिन में कमसे कम 2 पोस्ट जरूर लिखे जिससे आपकी लिखने की स्टाइल इंप्रूव हो.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते क्वालिटी पोस्ट सा रिलेटेड आशा करता हूं आपको ये पसंद आयेगा.
नमस्कार..!!!