हेलो दोस्तो,
आपने माइक्रो निशे ब्लॉगिंग तो जरूर सुना होगा. पर आपने माइक्रो ब्लॉगिंग के बारे में नहीं सुना होगा. तो आज में आपसे इसी के बारे में बताने आया हु. तो चलिए शुरू करते है....
माइक्रो ब्लॉगिंग एक ब्लॉगिंग का टाइप होता है. माइक्रो ब्लॉगिंग में लोग अपने जीवनसे जुड़ी बाते लिखते है. कई बड़े सेलिब्रिटी अपने माइक्रो ब्लॉग लिखते है. और वो लोग अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा अपने बारे में लिखते है. माइक्रो ब्लॉग एक डिजिटल डायरी की तरह होता है. पहले लोग यही बाते अपनी डायरी में लिखते थे. पर अब लोग अपने ब्लॉग पर लिखते है.
आप भी अगर माइक्रो ब्लॉग बनना चाहे तो बना सकते है. माइक्रो ब्लॉग कि सबसे बड़ी वेबसाइट आजकी तारीख में ट्विटर है. अपने देखा होगा की बड़े बड़े फेमस लोग अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी रोज की अपडेट अपने ट्विटर पर ही देते है. ताकि सब लोग उनके साथ डिजिटली जुड़ सके.
तो येथी जानकारी माइक्रो ब्लॉगिंग से रिलेटेड. दोस्तो ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग विजिट करते रहे. और अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहे. ऐसे ही आर्टिकल के साथ फिर मिलेंगे..
नमस्कार...!!!!!