दोस्तो,
ब्लॉगिंग में हम अब हमारे ब्लॉग में काफी आगे बढ़ चुके है. आप कई सारी चीजे इस ब्लॉग के माध्यम से सिख चुके है. कई लोगो के पास एक ही डेविस है और उन्हें लगता है की कोनसा डिवाइस ब्लॉगिंग के लिए जरूरी है? क्युकी कई लोगो को ब्लॉगिंग के लिए लैपटॉप पसंद आता आहे हे तो कई को मोबाइल तो दोस्तो आखिर हमे कॉन्स डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए?
दोस्तो अगर आपको मोबाइल पसंद है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते है. मेरा तो ये मानना है की अगर आपको जिस डिवाइस में ब्लॉगिंग करना अच्छा लगता है उसी में आप ब्लॉगिंग करे.
मेरा ये भी मानना है की अगर आपके पास लैबटॉप या कंप्यूटर है तो उससे बेहतर डिवाइस जो की ब्लॉगिंग में हेल्प कर सके वो कोई और नहीं हो सकता. कंप्यूटर s आपकी राइटिंग स्पीड भी increase होगी. पर वो आप पर भी डिपेंड करता है की आप कैसे लिखना चाहते है.
तो ये थी आजकी जानकारी. ज्यादा जानने के लिए हमे विजिट करते रहे. हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लेके आते रहेंगे.
नमस्कार...!!!