हेलो दोस्तो,
अगर आप नए ब्लॉगर है तो आपको ये तो जरूर पता होगा की एक अच्छी ब्लॉग पोस्ट के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च आना काफी जरूरी है. क्युकी अगर आप कीवर्ड रिसर्च नही करेंगे. तो जरूरत के हिसाब से आप अच्छा कंटेंट नहीं लिख पाएंगे. अगर आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में कुछ भी नहीं पता तो आइए जानते है की आखिर ये कीवर्ड रिसर्च क्या है...
दोस्तो कीवर्ड रिसर्च कोई बड़ी बात नहीं होती. क्युकी अगर आप चाहे तो आप कीवर्ड रिसर्च कुछ ही पल में कर सकते है. कीवर्ड रिसर्च मतलब आपको जो भी लिखना है या आपका जो भी टाइटल है वो टाइटल का सर्च वॉल्यूम ढूंढना. अगर आप लिख रहे है ब्लॉगिंग के बारे में. तो कीवर्ड रिसर्च में ये पता चलेगा की उसमे हर महीने कितने सर्च होते है. उसको कौनसे देश के लोग ज्यादा सर्च करते है ये ये आपको पता चलेगा.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते कीवर्ड से रिलेटेड अगर आपको ये पसंद आया तो आपके दोस्तो के साथ इसे जरूर साजा करे. मिलेंगे अगली पोस्ट में ऐसे ही एक और नए टॉपिक के साथ.
नमस्कार...!!!!!