हेलो दोस्तो,
अगर आपने पहली बार ब्लॉग बनाया है. या फिर आप आपका खुद का नया ब्लॉग बनाना चाहते है पर आप होस्टिंग के विषय पर परेशान है तो कई बात नहीं में आपका कन्फ्यूजन दूर करता हु तो चलिए शुरू करते हैं...
दोस्तो एक अच्छी होस्टिंग लेना एक ब्लॉगर के लिए काफी बड़ी बात होती है. अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए ये काफी मुश्किल बात होगी. क्युकी ब्लॉगिंग का ट्रैफिक हैंडल करने वाली बेस्ट होस्टिंग हमे कम भाव में मिले ये काफी महत्वपूर्ण बात है.
अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको कई सारी तरह को होस्टिंग मिल जायेगी. आपको इंटरनेट पर शेयर्ड, VPS, डेडीकेटेड , और cloud प्रकार की होस्टिंग मिल जायेगी. आपको आपके ब्लॉग के मुताबिक ये तय करना चाहिए की कौनसी होस्टिंग आपके लिए बेस्ट रहेगी.
अगर आप पहला ब्लॉग बना रहे है तो में आपको यही रिकमेंड करूंगा की आप shared होस्टिंग ही ले. ताकि आपको ज्यादा कॉस्ट भी ना हो और आपको एक ठीक ट्रैफिक को handle कर पाए ऐसी होस्टिंग मिले. क्युकी आपको शुरुआत के दिनों में तो ज्यादा ट्रैफिक नही मिलेगा. आपका वो ट्रैफिक ये आसानी से handle कर सकता है. पर होस्टिंग लेने से पहले आप ये जरूर देख ले की उसका डाउन टाइम कितना है. क्युकी आपको ये जरूर पता होना चाहिए की ये होस्टिंग आपको कितन uptime दे पा रही है.
कई लोग ब्लॉग कुछ स्पेसिफिक country के लिया बनाते है. जैसे कुछ लोगो के लिए उनका ट्रैफिक USA से आता है क्युकी उन्होंने अमेरिका के लिए ही वो ब्लॉग बनाया है. तो ये भी ध्यान रखे की उनके सर्वर का लोकेशन कहा है. अगर आपका ब्लॉग इंडिया के लिए बना है तो आप इंडिया के सर्वर पर अपनी वेबसाइट को होस्ट करे. ताकि इंडिया के लोग उस वेबसाइट पर आसानी से और जल्दी पहुंच सके और आपकी वेबसाइट का रिस्पॉन्स टाइम अच्छा हो.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते होस्टिंग से रिलेटेड दोस्ती ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर विजिट करे. में मिलुगा ऐसे ही एक और आर्टिकल में एक नए टॉपिक के साथ.
नमस्कार..!!!