हेलो दोस्तो,
आपने भी अपना नया ब्लॉग बनाया है? क्या आपने भी अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखना शुरू कर दिया है? क्या आपके उस ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा जिसमे आपने खूब मेहनत की है? तो दोस्तो बने रहिए मेरे साथ में आज आपके सारे डाउट क्लियर कर दूंगा और आपको ट्रैफिक कैसे मिलेगा वो भी बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है...
आपकी वेबसाइट भी आपने अभी अभी शुरू की है और आपको ट्रैफिक के नाम पर कुछ ही view मिल रहे है. तो ऐसी दोस्तो ऐसी स्थिति तो आजकल सब नए ब्लॉग के साथ होती है. क्युकी दोस्तो आप जानते है की कंपीटीशन कितना बढ़ गया है. और इस माहौल में आपका ब्लॉग तुरंत रैंक होना और उसमे ट्रैफिक आना ये थोड़ा मुश्किल है. क्युकी आपको जो भी की वर्ड में अपने ब्लॉग को रैंक करवाना है उस ब्लॉग पर आपको कीवर्ड डेंसिटी यानी एक साल में कितने सर्च उस पर्टिकुलर वर्ड पर मिलते है.
आपको ये जरूर पता होना चाहिए की आपको जो भी सर्च रिजल्ट दिखते है वो उनके आर्टिकल की कीवर्ड प्लेसमेंट और उनकी seo की नॉलेज की वजह से ऊपर दिखते है. क्युकी आज हर कोई अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल को सर्च रिजल्ट में ऊपर आने के लिए मेहनत कर रहा है.
अगर आपको भी अपने पोस्ट को सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर लाना है. तो आपको भी ज्यादा आर्टिकल लिखने की जगह उसमे कीवर्ड की डेंसिटी बढ़ानी होगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड पर वो आर्टिकल रैंक हो सके.
आपका ट्रैफिक आप सोशल मीडिया के माध्यम से भी ले सकते है. आप अपने ब्लॉग के साथ साथ उनके सोशल मीडिया पेज पर भी अपने आर्टिकल की लिंक शेयर कर सकते है. पर ध्यान रखे की आपने उस ब्लॉग के नाम पर सोशल मीडिया पेज बना रखे हो. क्युकी ये काफी जरूरी है.
आपको ट्रैफिक लाने के लिए नई नई चीजे अपनानी होगी. आपको अपने आस पास की सारे लोगों तक ये बात पहुंचानी होगी जिसमे आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आए और उसे शेयर करने वाले लोग भी आपके आर्टिकल को पढ़े.
आप सबसे पहले तो उसे गूगल और बाकी के सर्च इंजन में अच्छे से इंडेक्स होने दे. और ये ध्यान रखें आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर आर्टिकल पोस्ट करते रहे. ताकि वो भी आपके ब्लॉग के ट्रैफिक को पढ़ने के लिए मददरूप हो सके.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते वेबसाइट ट्रैफिक से रिलेटेड. आपको अगर ये ब्लॉग पसंद आया होतो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे. आपको अगर और कोई सवाल है तो आप मुझे कॉमेंट में पूछ सकते है. ब्लॉगिंग और नॉलेज से रिलेटेड चीजे जाने ने के लिए हमारे ब्लॉग को आप जरूर विजिट करते रहे. ताकि आपको एक अच्छा और फायदेमंद कंटेंट मिल सके.
ऐसे ही एक और अलग आर्टिकल के साथ एक यूनिक सब्जेक्ट के साथ फिर मिलेंगे. एक और पोस्ट में.
Happy Blogging...!!!
Happy Learning...!!!
Thank You...