हेलो फ्रेंड्स,
आज में आपके लिए लेके आया हु एक नया टॉपिक जो की काफी सारे ब्लॉगर्स के मनमें होता है. की ब्लॉग पर कुछ नई रचनाएं कैसे डाले? दोस्तो आज कल ब्लोगमे कंपीटीशन काफी बढ़ गया है. और ऐसे मैं जो भी सवाल पूछते है वो सारे हमे इंटरनेट पर मिल जाते है. और ऐसे में एक ऐसा टॉपिक ढूंढना काफी मुस्कील है जिसमे किसीने आर्टिकल ना लिखा हो. पर आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग पर कुछ नई चीजे डाल सकते है. तो चलिए शुरू करते है...
ब्लॉग पर कुछ अलग करने के लिए आपको कुछ नए नए सवाल के जवाब देने होंगे. क्युकी कई सारे ऐसे कॉमन टॉपिक है जिसपर लोगो को खूब सारे सवाल होते है. पर उनकी उनके जवाब इंटरनेट पर नही मिलते इस लिए आप सवालों पर फोकस करे. और आप उन कीवर्ड को सबसे ज्यादा चुने जिसका सर्च वॉल्यूम काफी ज्यादा हो.
आज कल हम कई सारे टॉपिक को अपने ब्लॉग पर पूछे गए सवालों पर से ही ले कर उसके ब्लॉग बन सकते है. जिससे लोगो की प्रोब्लम सॉल्व होगी और हमारे ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट भी बढ़ेगा..
तो दोस्तो आशा करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे.
नमस्कार...!!!