Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

ब्लॉगिंग के लिए रिक्वायरमेंट क्या है?

 हेलो दोस्तो,  आपने अगर आपका खुद का ब्लॉग शुरू करने का निर्णय कर लिया है. तो आपको इसके लिए कुछ चीजे यादव रखनी होगी. और ज्यादा जानने के लिए आपको ये ब्लॉग पढ़ना होगा. तो चलिए शुरू करते है... दोस्तो  अगर आपने आपका खुद का ब्लॉग स्टार्ट करने जा सोच लिया है तो आपको कुछ चीजें जरूर आनी चाहिए. या आपके पास जरूर होनी चाहिए. सबसे पहले आपको ये जानना होगा की ब्लॉग होता क्या है. ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है. जिसे आप इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है. हर ब्लॉग एक वेबसाइट है पर हर वेबसाइट एक ब्लॉग नही है. अगर आपके साइट पर सिर्फ कंटेंट है जैसे की इस साइट पर है तो आप उसे ब्लॉग कहेंगे. अगर कोई वेबसाइट डायनेमिक है. मतलब अगर आपके वेबसाइट पर आप कुछ पोर्टल जैसी वेबसाइट है जिसमे कुछ प्रोसेस हो रही है. तो आप उसे वेबसाइट बोल सकते है. आपके पास ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो उस विषय का नॉलेज होना चाहिए. क्युकी नॉलेज आपके पास नही है तो आप उस ब्लॉग को गूगल पर रैंक कैसे करवाओगे. क्युकी एक बार कोई आपकी वेबसाइट पर अगर आ भी जाता है तो अगर आपकी साइट मैं वो क्वालिटी है ही नही. जो एक ब्लॉग के उस टा...

अपने ब्लॉग पर कंटेंट क्या लिखे?

 हेल्लो दोस्तों, आपने एक अच्छा ब्लॉग बना लिया डिजाइनिंग भी कर दी टॉपिक भी चुन लिया. अब लिखे तो क्या लिखे? अगर आपको भी ये सवाल मनमें आ रहा है तो मै आपको आज इसी का जवाब देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते है... दोस्तो अगर आपने भी हमारे साथ साथ एक ब्लॉग बनाने को शुरुआत कर दी है तो आप को काफी इंफॉर्मेशन ब्लॉगिंग में हो गई होगी. आप को अगर ब्लॉग बना ना नहीं आता है तो आप मेरे इस ब्लॉग को शुरुआत से पढ़ सकते है. जिसमे आपको कई सारी जानकारी मैने ब्लॉगिंग के बारे में दी हुई है. आपको हमारे इस ब्लॉग में सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी.. तो दोस्तो आपको भी कंटेंट लिखने मे परेशानी हो रही है. आपको भी ब्लॉग में क्या लिखूं क्या ना लिखूं इसके बारे में कन्फुस्शन हो रहा है तो चिंता मत करिए में आपको बताऊंगा कि ब्लॉग में क्या लिखना है. आपको सबसे पहले आपके टॉपिक को अनालाइज करना है. की आप का टॉपिक की है. क्युकी अगर आपने टॉपिक deside नहीं किया तो आपको ये प्रॉब्लम हर बार होगी. आप अपने हर एक आर्टिकल में लिखने मे प्रॉब्लम होगी. आप सबसे पहले अपने कीवर्ड की लिस्ट को अनालाइज करे कि आप अपने उन कीवर्ड पर क्या क्या कर सकते है. ...

माइक्रो निशे ब्लॉग कैसे बनाए?

 नमस्कार दोस्तो, आज की तारीख में ब्लॉगिंग करना काफी कंपीटिटिव हो गया है. क्युकी हर कोई आज ब्लॉगिंग कर रहा है. अगर आप भी ब्लॉगिंग अभी करने की सोच रहे है तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े. क्युकी आज मै आपसे कुछ बाते माइक्रो निशे ब्लॉगिंग के विषय पर शेयर करने वाला हूं. तो आइए जानते है.. माइक्रो निशे मतलब एक ऐसा टॉपिक जो एक टॉपिक का सब पार्ट मतलब छोटा सा टॉपिक होता है. आप माइक्रो निशे ब्लॉग को अपने पहले सक्सेसफुल ब्लॉग की तरह देख सकते है. माइक्रो निशे ब्लॉग आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगिंग जर्नी में आपको मदद रूप हो सकता है. माइक्रो निशे ब्लॉग में आप कोई एक सब्जेक्ट को चुनकर उसमे एक छोटे से छोटा टॉपिक चुनकर उसने आपको आर्टिकल लिखना है.  जैसे अगर आप ब्लॉगिंग के टॉपिक पर लिखना चाहते है तो आपको माइक्रो निशे ब्लॉग कैसे बनाए ये लिखना होगा. साथ हि मे उस विषय से जुड़े हर एक छोटे से छोटे point को आपको ध्यान में रख कर आपको हर उस चीज पे आर्टिकल लिखना होगा जिसपे किसी ने ध्यान ना दिया हो.  माइक्रो निशे ब्लॉग आज के समय में अपने ब्लॉग को रैंक करवाने का और अपके ब्लॉग में दुनिया भर के ट्रैफिक को अपन...

क्यू हमे अलग अलग CMS का इस्तेमाल करना चाहिए?

 हैलो दोस्तो, अगर आप beginner है और आपने अभी अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट की है तो दोस्तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्युकी आज में आपको बताऊंगा की क्यों आपको अलग अलग CMS यानी Content Management Systems का इस्तेमाल करना चाहिए. तो दोस्तो अगर आप चाहते है की आप हर एक चीज ब्लॉगिंग के बारे में सीखना चाहते है. तो फिर आपको हमेशा अलग अलग cms का इस्तेमाल करना चाहिए. आज कल हर cms अपने खुद के काफी सारे इन्वेंशन करके ब्लॉग को एक अच्छा और एक सिंपल सिस्टम जो की ब्लॉग की सक्सेस का एक मुख्य हिस्सा बन सके इसलिए काफी सारे नए नए फीचर्स लाते रहते है. क्युकी आज हर एक cms का एक अपना फीचर है जोकि वो लोग उसे मेंटेन करना चाहते है.  मैं हार बार ब्लॉगर का इस्तेमाल करने की सलाह देता हु क्युकी ये काफी सिंपल है. पर अगर आप कुछ और नया सीखना चाहते है. और अपने ब्लॉग में कुछ और भी valuable चीजे डालना चाहते है तो आप. हर cms को एक बार इस्तेमाल जरूर करना होना चाहिए. क्युकी आज हर कोई अपने कंटेंट के साथ साथ अपने वेबसाइट पर कुछ नया करके अपने वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट और अपने रीडर और विजिटर को कुछ नई ...

ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए?

हेलो दोस्तो, कुछ लोग हमे कहते है की ये ब्लॉगिंग क्यू करनी चाहिए? क्युकी पहली बात ये है की ब्लॉगिंग में टाइम काफी लगता है और उसमे हर कोई सक्सेसफुल हो वो भी जरूरी नहीं है. क्युकी ब्लॉगिंग करना वैसे तो काफी मुस्कील है. की क्या क्या टॉपिक पर ब्लॉग लिखना है. उसका seo कैसे करना है वगेरह. ब्लॉगिंग को आप एक हॉबी कि तरह कंसीडर कर ले. आपको जिस विषय पर अपना ब्लॉग बनाना हैं. आप जिस विषय में अपनी नॉलेज को बांट सकते है उस विषय पर अगर आप आर्टिकल लिखेगे वो आपको काफी फायदेमंद लगेगा. क्युकी जिस विषय  पे आप आर्टिकल लिखते है वो आपका मनपसंद सब्जेक्ट होगा. अब आते है कि आखिरकार हमे ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए. ब्लॉगिंग में ऐसा क्या है जो हम ब्लॉगिंग करे? तो दोस्तो ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिसे आप अपने पर्सनल डेवलपमेंट और अपने शोख के तोर पर शुरू कर सकते है. क्योंकि आज ब्लॉगिंग करना एक ट्रेंडी चीज है. आज हर कोई इस फील्ड में अपना करियर बिल्ड करना चाहता है. क्युकी ये एक ऐसी चीज है की आपको एक अच्छा और फेमस इंसान बना सकती है. आप अपने घर पर खुद कही पर रहकर भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है. ब्लॉगिंग करने की कोई लिमिटे...

ब्लॉगस्पिंग क्या है?

 ब्लॉगस्पिंग एक माइक्रो निशे ब्लॉग है. जो आपको ब्लॉगिंग के लिए मदद कर सकता है. अगर आपको नही पता की आपको ब्लॉगिंग कैसे करना है. तो आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करके आप हमारे पास से कुछ नया सिख सकते है. यहां पर आपको ब्लॉगिंग के अलावा और भी काफी सारे विषय पर आर्टिकल मिलेंगे. ब्लॉगस्पिंग ये वेबसाइट आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के साथ साथ और भी चीजों के बारे में नॉलेज दे देगी.  आपको इस ब्लॉग से जनरल नॉलेज और ऐसी कई सारी और चीजे जो आपके कंपीटीटिव एग्जाम और आपके खुद के डेवलपमेंट के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. आपको एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स पर आर्टिकल मिलेंगे जो की हर दो तीन दिन में मिलने वाले है. आपको यहां पर आपको अपने education और अपने पर्सनल डेवलपमेंट में काम आयेगी.  अब आते है ब्लॉगिंग के सब्जेक्ट में. आज कल ब्लॉगिंग और यूट्यूब काफी अच्छा माध्यम है आपके और लोगो को तक इनफॉर्मेशन पोहंचाने के लिए. आपका काफी विकास होगा अगर आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल खोल के उसमे कुछ ना कुछ कंटेंट लिख कर कंटेंट बना कर उसने रखे. आपको ब्लॉगिंग में आगे बढ़ने में बहुत अच्छे अच्छे टॉपिक पर आर्टिकल के साथ उसम...