नमस्कार दोस्तो,
आज की तारीख में ब्लॉगिंग करना काफी कंपीटिटिव हो गया है. क्युकी हर कोई आज ब्लॉगिंग कर रहा है. अगर आप भी ब्लॉगिंग अभी करने की सोच रहे है तो आप हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े. क्युकी आज मै आपसे कुछ बाते माइक्रो निशे ब्लॉगिंग के विषय पर शेयर करने वाला हूं. तो आइए जानते है..
माइक्रो निशे मतलब एक ऐसा टॉपिक जो एक टॉपिक का सब पार्ट मतलब छोटा सा टॉपिक होता है. आप माइक्रो निशे ब्लॉग को अपने पहले सक्सेसफुल ब्लॉग की तरह देख सकते है. माइक्रो निशे ब्लॉग आपको एक सक्सेसफुल ब्लॉगिंग जर्नी में आपको मदद रूप हो सकता है. माइक्रो निशे ब्लॉग में आप कोई एक सब्जेक्ट को चुनकर उसमे एक छोटे से छोटा टॉपिक चुनकर उसने आपको आर्टिकल लिखना है.
जैसे अगर आप ब्लॉगिंग के टॉपिक पर लिखना चाहते है तो आपको माइक्रो निशे ब्लॉग कैसे बनाए ये लिखना होगा. साथ हि मे उस विषय से जुड़े हर एक छोटे से छोटे point को आपको ध्यान में रख कर आपको हर उस चीज पे आर्टिकल लिखना होगा जिसपे किसी ने ध्यान ना दिया हो.
माइक्रो निशे ब्लॉग आज के समय में अपने ब्लॉग को रैंक करवाने का और अपके ब्लॉग में दुनिया भर के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग पे लाने का एक बेस्ट ऑप्शन है. माइक्रो निशे ब्लॉग की खास बात ये है कि ये प्रोफेशनल ब्लॉग जैसे बड़े ब्लॉग, मीडिया हाउस की वेबसाइट की तरह बड़े नहीं होते. उसने काम से कम पोस्ट और ज्यादा से ज्यादा इंफॉर्मेशन होती है.
आप को माइक्रो निशे ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा टाइम नहीं लगेगा. ये माइक्रो निशे ब्लॉग की एक बहुत बड़ी खासियत है. आप यह पर 15 दिन काम करके उसको रैंक करवा सकते है. इसमें आपको काफी रिसर्च करके अपने कीवर्क को find करके उस कीवर्ड को अपने आर्टिकल में सही से इंप्लीमेंट करना है.
माइक्रो निशे ब्लॉग में आपकी मेहनत से ज्यादा आपके स्मार्ट वर्क मे डिपेंड करती है. आपको मेहनत सिर्फ आपके कीवर्ड और उसके टॉपिक को चुनने में होगी. जिसमे कई दिन लग सकते है.
आपको ऐसा टॉपिक चुनना होगा. जिसमे आप काफी सारे आर्टिकल लिख सके. आपको अपने मन के मुताबिक और अपने हॉबी के आने सार एक टॉपिक चुनना होगा. कई बार आप के गलत टॉपिक की वजह से आपका ब्लॉग कहीं पर रैंक नहीं होता. इसलिए आप ये ध्यान जरूर रखें.
ब्लॉग का नाम भी आपके seo पर कई बार बहुत ज्यादा मेटर करता है. ब्लॉग के नाम से मेरा मतलब डोमेन का नाम भी होता है. अगर आप अपने ब्लॉग को ब्लॉगिंग टॉपिक के साथ शुरू करना चाहते है. तो उसके डोमेन नाम में ब्लॉग कीवर्ड जरूर होना ही चाहिए. जिससे रैंकिंग ने काफी अच्छा रहे की आपका ब्लॉग जीस विषय पर है उसे अपने डोमेन से ही पता लगा सके.
अगर आप अपनी खुद की होस्टिंग इस्तेमाल करना चाहते है. तो आप अपनी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी को उसके uptime के हिसाब से चुने. क्युकी जिसका uptime ज्यादा हो उसे ही चुने जिससे आपकी वेबसाइट ने बाउंस रेट कम ही और यूजर आपकी साइट पर से बाउंस ना हो और आपके ब्लॉग को ज्यादा अच्छे से देख और पढ़ सके.
आपके ब्लॉग की डिजाइन थोड़ी अपने ब्लॉगिंग के सब्जेक्ट के रिलेटेड रखे जिससे आपकी वेबसाइट थोड़ी सुंदर दिखे. और आपकी वेबसाइट पर लोग आए और उसे पसंद करे.
तो दोस्तो ये थी कुछ बाते माइक्रो निशे ब्लॉगिंग के बारे में अगर आपको लगता है कि आपको और भी कोई डाउट है तो मुझे आप कॉमेंट में पूछे. मै उसका रिप्लाइ जरूर दूंगा. आपको अपने ब्लॉग बनाने में काम आए ऐसी हर बात को हम यहां लिखेंगे जो कि आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाने में मदद करेगी. तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करके उसने से एक अच्छा ब्लॉग बना पाएंगे. तो दोस्तो ये था आजकल आर्टिकल ऐसे ही आर्टिकल के लिए जुड़े रहे हमारे साथ में फिर मिलूंगा आपको एक नए टॉपिक के साथ एक नए आर्टिकल में.
Thank You..!!