ब्लॉगस्पिंग एक माइक्रो निशे ब्लॉग है. जो आपको ब्लॉगिंग के लिए मदद कर सकता है. अगर आपको नही पता की आपको ब्लॉगिंग कैसे करना है. तो आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करके आप हमारे पास से कुछ नया सिख सकते है. यहां पर आपको ब्लॉगिंग के अलावा और भी काफी सारे विषय पर आर्टिकल मिलेंगे. ब्लॉगस्पिंग ये वेबसाइट आपको एक प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के साथ साथ और भी चीजों के बारे में नॉलेज दे देगी.
आपको इस ब्लॉग से जनरल नॉलेज और ऐसी कई सारी और चीजे जो आपके कंपीटीटिव एग्जाम और आपके खुद के डेवलपमेंट के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. आपको एक से ज्यादा सब्जेक्ट्स पर आर्टिकल मिलेंगे जो की हर दो तीन दिन में मिलने वाले है. आपको यहां पर आपको अपने education और अपने पर्सनल डेवलपमेंट में काम आयेगी.
अब आते है ब्लॉगिंग के सब्जेक्ट में. आज कल ब्लॉगिंग और यूट्यूब काफी अच्छा माध्यम है आपके और लोगो को तक इनफॉर्मेशन पोहंचाने के लिए. आपका काफी विकास होगा अगर आप एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल खोल के उसमे कुछ ना कुछ कंटेंट लिख कर कंटेंट बना कर उसने रखे. आपको ब्लॉगिंग में आगे बढ़ने में बहुत अच्छे अच्छे टॉपिक पर आर्टिकल के साथ उसमे अच्छा seo करके उसको रैंक करवाना होगा.
यहाँ पर आपको में ब्लॉगिंग के विषय पर आर्टिकल लिख कर सिखाऊंगा की ब्लॉगिंग कैसे करते है. आप इस सिखने के लिए हमारी तरह ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है. जो की फ्री ऑफ कॉस्ट है. और इसे खुद गूगल ऑपरेट करता है. यानी ये गूगल की ही एक प्रोडक्ट है. और काफी सुरक्षित है. आपको ब्लॉगर इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है. ये एकदम सिंपल CMS है. CMS (Content Management System) तो काफी सारे है. पर जब आप ब्लॉगर यूज करे तब आपको एक अच्छा और सिंपल लुक गूगल की तरफ से प्रोवाइड किया जाता है. ब्लॉगर को सीखना बाकी CMS के मुकाबले काफी आसान है. क्युकी इसमें हर चीज आपको इसके इंटरफेस में मिल जायेगी. ये इसका एक बहुत बड़ा एडवांटेज है.
ब्लॉगर में आपको अनलिमिटेड होस्टिंग और डोमेन गूगल की तरफ से फ्री मिलता है. आप चाहे तो इसके डोमेन की जगह अपना खुदका कस्टम डोमेन भी ऐड कर सकते है. क्युकी आपको जो डोमेन मिलेगा वो एक सबडोमेन होगा. मतलब जो आप हमारे इस वेबसाइट में जिस तरह का url देख रहे है इसी तरह का डोमेन आपकों मिलेगा. पर आप इसे कस्टम डोमेन मे भी चेंज कर सकते है.
ब्लॉगर के वैसे तो बहुत सारे फायदे है. पर इसका एक सबसे बड़ा फायदा है की ये किसी भी तरह का सबक्सिप्शन चार्ज नही करते.
तो दोस्तो आगे भी में ऐसे ही आर्टिकल लाता रहूंगा आप इसी तरह मेरे ब्लॉग को पढ़ते रहे में फिर मिलूंगा आपसे अगले आर्टिकल में.
नमस्कार...