हैलो दोस्तो,
अगर आप beginner है और आपने अभी अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट की है तो दोस्तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. क्युकी आज में आपको बताऊंगा की क्यों आपको अलग अलग CMS यानी Content Management Systems का इस्तेमाल करना चाहिए.
तो दोस्तो अगर आप चाहते है की आप हर एक चीज ब्लॉगिंग के बारे में सीखना चाहते है. तो फिर आपको हमेशा अलग अलग cms का इस्तेमाल करना चाहिए. आज कल हर cms अपने खुद के काफी सारे इन्वेंशन करके ब्लॉग को एक अच्छा और एक सिंपल सिस्टम जो की ब्लॉग की सक्सेस का एक मुख्य हिस्सा बन सके इसलिए काफी सारे नए नए फीचर्स लाते रहते है. क्युकी आज हर एक cms का एक अपना फीचर है जोकि वो लोग उसे मेंटेन करना चाहते है.
मैं हार बार ब्लॉगर का इस्तेमाल करने की सलाह देता हु क्युकी ये काफी सिंपल है. पर अगर आप कुछ और नया सीखना चाहते है. और अपने ब्लॉग में कुछ और भी valuable चीजे डालना चाहते है तो आप. हर cms को एक बार इस्तेमाल जरूर करना होना चाहिए. क्युकी आज हर कोई अपने कंटेंट के साथ साथ अपने वेबसाइट पर कुछ नया करके अपने वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट और अपने रीडर और विजिटर को कुछ नई चीज देने की कोशिश में लगा है. तो ऐसी स्थिति में हर कोई cms आपके जरूर के हिसाब से नही बना होगा. तो आप आपकी need के साथ साथ जो cms एक प्रॉपर एनवायरनमेंट देता हो जो आपको पसंद आए आप उस cms यानी Content Management System को आपके ब्लॉगिंग कैरियर में आगे इस्तेमाल करे.
आज के टाइम में हर एक चीज आप उस cms के अपने एनवायरनमेंट में जा कर सीख सकते है. हर एक cms प्रोवाइडर ने अपनी सिस्टम को हर एक डिवाइस और सिस्टम के हिसाबसे ढाल के रखा है. ताकि किसी भी यूजर को कोई दिक्कत ना हो.
तो दोस्तो ये था आज का आर्टिकल जिसमे आपने जाना की हर cms को इस cms को चेक करना कितना जरूरी है. आप हर एक cms से क्या कुछ सिख सकते है. अगर आपका कोई डाउट हो तो मुझे कमेंट करे.
नमस्कार...!!!!