हेल्लो दोस्तों,
आपने एक अच्छा ब्लॉग बना लिया डिजाइनिंग भी कर दी टॉपिक भी चुन लिया. अब लिखे तो क्या लिखे? अगर आपको भी ये सवाल मनमें आ रहा है तो मै आपको आज इसी का जवाब देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते है...
दोस्तो अगर आपने भी हमारे साथ साथ एक ब्लॉग बनाने को शुरुआत कर दी है तो आप को काफी इंफॉर्मेशन ब्लॉगिंग में हो गई होगी. आप को अगर ब्लॉग बना ना नहीं आता है तो आप मेरे इस ब्लॉग को शुरुआत से पढ़ सकते है. जिसमे आपको कई सारी जानकारी मैने ब्लॉगिंग के बारे में दी हुई है. आपको हमारे इस ब्लॉग में सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी..
तो दोस्तो आपको भी कंटेंट लिखने मे परेशानी हो रही है. आपको भी ब्लॉग में क्या लिखूं क्या ना लिखूं इसके बारे में कन्फुस्शन हो रहा है तो चिंता मत करिए में आपको बताऊंगा कि ब्लॉग में क्या लिखना है.
आपको सबसे पहले आपके टॉपिक को अनालाइज करना है. की आप का टॉपिक की है. क्युकी अगर आपने टॉपिक deside नहीं किया तो आपको ये प्रॉब्लम हर बार होगी. आप अपने हर एक आर्टिकल में लिखने मे प्रॉब्लम होगी. आप सबसे पहले अपने कीवर्ड की लिस्ट को अनालाइज करे कि आप अपने उन कीवर्ड पर क्या क्या कर सकते है. क्युकी आपको इसी के माध्यम से अपने ब्लॉग का कंटेंट लिखना है. अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग के लिए एक और ऐसी लिस्ट बनाए जिसमें आपके निशे के रिलेटेड कीवर्ड हो.
आपको ब्लॉगिंग में खास ध्यान अपने कीवर्ड पर ही रखना होगा. आपने कौनसा कीवर्ड कहा रखा. वो कैसे एक search result मे टॉप position मे ला सकते है. आपको आपका पूरा ध्यान उस कीवर्ड पर रखना है कि आप अपने ब्लॉग के कंटेंट को कैसे लिख पाए.
दुनिया के सारे ब्लॉगर जो कि successful हुए है वो अपने कीवर्ड रिसर्च की वजह से ही सक्सेसफुल हुए है. उन्होंने एक कीवर्ड को इतना analyse किया कि आज वो अपनी ब्लॉगिंग में काफी आगे है. यहां आपको ये जान कर खुशी होगी कि अगर आपने अपने कीवर्ड को सही चुना तो आपके ब्लॉग पर अनलिमिटेड ट्रैफिक और आपके ब्लॉग को सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए आप कीवर्ड पर खास ध्यान रखे.
आपने अपने जिस टॉपिक/निशे पर आर्टिकल लिखने जा सोचा है उसे. आप अपने मन में ही एक टॉपिक की तरह सवाल करे. आप अपने आपसे ही सवाल करे की अगर ये प्रॉब्लम हो तो मै कैसे किसी को समजाऊ. ये बात जब आपके मन मे होगी तो आप आसानी से अपने ब्लॉग को लिख सकते है. आप इस टॉपिक को एकदम अच्छे से किसी को समझाते हो उस तरह से लिखे. ताकि सबको आपका लिखा हुआ ब्लॉग पसंद आए और आपका ब्लॉग user-friendly बने.
तो दोस्तो ये थी कुछ ऐसी बाते जो आपको अपने ब्लॉग के कंटेंट को लिखने मे काफी मदद करेंगे. तो ये थी आजकी इंफॉर्मेशन में ऐसे ही आपके लिए में आर्टिकल लता रहता हूं. आप हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी जानकारी मिले. मै फिर मिलूंगा आपको एक ऐसे ही नए टॉपिक के साथ.
Thank You...!!