हेलो दोस्तो,
माइक्रो निशे के बारे में हमने पहले भी एक आर्टिकल पोस्ट किए था. माइक्रो निशे ब्लॉग के सबसे अच्छा ब्लॉग है. क्यों अगर आप नही जानते तो चलिए में आपको बताता हु कैसे.....
दोस्तो माइक्रो निशे ब्लॉग एक ऐसी चीज है जिससे आप काम पोस्ट में भी अपने आर्टिकल को गूगल पर रैंक कर सकते है. आपका ब्लॉग काम पोस्ट होते हुए भी रैंक होगा. क्युकी माइक्रो निशे का मतलब छोटा ब्लॉग होता है.
माइक्रो निशे ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा 20-30 आर्टिकल्स होता है. क्योंकि इसमें एक बड़े से टॉपिक के एक छोटे से पार्ट पर उसमे आर्टिकल्स लिखना होता है. जिसमे आपको कीवर्ड रिसर्च और कीवर्ड प्लेसमेंट के जरिए काम आर्टिकल्स में भी अपने ब्लॉग को अच्छे से रैंक हो सकता है.
दोस्तो इसके लिए आपको उस कीवर्ड का सर्च वॉल्यूम जानना होगा. जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को एक अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है.
माइक्रो निशे में आपसे एक ही विषय पर पोस्ट बनानी होती है. उस ब्लॉग को बनाने और उसे रैंक करने के लिए ज्यादा टाइम नही लगता ज्यादा से ज्यादा डेढ से दो महीने में आपके सारे आर्टिकल्स रैंक हो जाता है.
दोस्तो आपको ऐसे फायदे है माइक्रो निशे ब्लॉगिंग के. दोस्तो आपको एक जल्दी आर्टिकल्स और अपने एक सक्सेसफुल ब्लॉग को बनाने के लिए आपको हम्मेशा पहला ब्लॉग माइक्रो नीशे ही बनाना चाहिए. और आपको उस ब्लॉग में ज्यादा बड़े आर्टिकल्स भी लिखने की जरूरत नहीं होती.
तो दोस्तो ये थी कुछ नॉलेज माइक्रो नीशे ब्लॉग के फायदे के बारे में. अगर आपको ब्लॉग बनाना है तो आप हमारे ब्लॉग के आर्टिकल को फॉलो करके आप एक सक्सेसफुल ब्लॉग बना सकते है. और आपकी पहले ही ब्लॉग पर सक्सेसफुल शुरुआत कर सकते है.
Thank you...!!!