हेलो दोस्तो,
कुछ लोग हमे कहते है की ये ब्लॉगिंग क्यू करनी चाहिए? क्युकी पहली बात ये है की ब्लॉगिंग में टाइम काफी लगता है और उसमे हर कोई सक्सेसफुल हो वो भी जरूरी नहीं है. क्युकी ब्लॉगिंग करना वैसे तो काफी मुस्कील है. की क्या क्या टॉपिक पर ब्लॉग लिखना है. उसका seo कैसे करना है वगेरह.
ब्लॉगिंग को आप एक हॉबी कि तरह कंसीडर कर ले. आपको जिस विषय पर अपना ब्लॉग बनाना हैं. आप जिस विषय में अपनी नॉलेज को बांट सकते है उस विषय पर अगर आप आर्टिकल लिखेगे वो आपको काफी फायदेमंद लगेगा. क्युकी जिस विषय पे आप आर्टिकल लिखते है वो आपका मनपसंद सब्जेक्ट होगा.
अब आते है कि आखिरकार हमे ब्लॉगिंग क्यों करनी चाहिए. ब्लॉगिंग में ऐसा क्या है जो हम ब्लॉगिंग करे? तो दोस्तो ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिसे आप अपने पर्सनल डेवलपमेंट और अपने शोख के तोर पर शुरू कर सकते है. क्योंकि आज ब्लॉगिंग करना एक ट्रेंडी चीज है. आज हर कोई इस फील्ड में अपना करियर बिल्ड करना चाहता है. क्युकी ये एक ऐसी चीज है की आपको एक अच्छा और फेमस इंसान बना सकती है. आप अपने घर पर खुद कही पर रहकर भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते है. ब्लॉगिंग करने की कोई लिमिटेशन नही है. इसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी कही पर भी रहकर ब्लॉगिंग कर सकता है. लोग इसे एक से अधिक व्यक्ति से टीम बना कर ब्लॉगिंग करते है. ताकि सब लोग एक एक टॉपिक चुने और एक ही ब्लॉग में हर टॉपिक संभाल जाए और ब्लॉग ग्रो करे.
ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल बनने के लिए आपको बहुत सब्र और मेहनत करने की आवश्यकता होनी चाहिए. आपको कई सारी मुस्किलो के साथ साथ कईसारे ऐसे सॉल्यूशन भी मिलेंगे जो की आपको इस जर्नी में काफी साथ देंगे. आपकी personality भी अलग हो जायेगी. आप यहां से कई सारे अच्छे खासे यूजर बना कर अपनी बातो को लोगो तक आसानी से पहुंचा सकते है. आप ब्लॉगिंग में लॉन्ग टर्म के लिए आए ताकि आपको एक अच्छा सा नाम मिल जाए. ब्लॉगिंग में आप अपनी काफी सारी चीजे शेयर कर सकते है जैसे आपका एजुकेशन, आपका ब्लॉगिंग एक्सपीरियंस.
ब्लॉगिंग में जब आप पहेली बार आयेंगे तो आपको लगेगा की यहां तो काफी कंपीटिशन है. पर दोस्तो इस कंपीटीशन से ऊपर उठ कर आपको एक अलग विषय पर अपने ब्लॉग को बना कर आप सब को एक अलग और फ्रेश कंटेंट दे सकते है. लोगो को एक अच्छी चीज दे कर एक अपने माध्यम से कई लोगो तक एक अच्छा कॉन्टेंट प्रोवाइड कर के इंटरनेट पर क्वालिटी कॉन्टेंट उपलब्ध करवा सकते है.
ब्लॉगिंग आपकी खुदकी वेबसाइट पर या ब्लॉगर( जहा हमारा ये ब्लॉग है) वहा पर फ्री में कर सकते है. आपको अगर एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना ना है तो आप कही पर से भी बना सकते है. क्युकी हर एक plateform आज ब्लॉगिंग के लिए हर अच्छे से अच्छा CMS यानी Content Management System तैयार कर रहे है. यहाँ पर कितने फ्री वाले तो कितने ही paid वाले CMS अवेलेबल है. अगर आप खुदका CMS बनाना चाहते है. तो आप अपनी खुद की होस्टिंग लेकर आसानी से कर सकते है. पर मेरा मानना है की आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत blogger से ही करे. क्युकी ब्लॉगर आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग और वेब एड्रेस प्रोवाइड करता है. वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के.
ब्लॉगर में आपको वो सारी बेसिक चीजे सीख सकते है. जो की एक beginner को ब्लॉगिंग में आते वक्त सीखनी चाहिए. क्युकी ब्लॉगर में आपको कोई स्पेशल एक्स्ट्रा नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती इस वजह से आपको ये काफी ईजी टू यूज रहेगा. और आपको ज्यादा कुछ दिक्कत भी नही होगी.
तो दोस्तो आशा करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको ये पसंद आया तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे. अगर आपको कोई क्वेश्चन है तो मुझे कॉमेंट करे में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा. ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करते रहे ताकि आपको एक अच्छा और नॉलेजिबल कॉन्टेंट मिलता रहे.
नमस्कार..!!!