Skip to main content

ब्लॉगिंग के लिए रिक्वायरमेंट क्या है?

 हेलो दोस्तो, 

आपने अगर आपका खुद का ब्लॉग शुरू करने का निर्णय कर लिया है. तो आपको इसके लिए कुछ चीजे यादव रखनी होगी. और ज्यादा जानने के लिए आपको ये ब्लॉग पढ़ना होगा. तो चलिए शुरू करते है...

दोस्तो  अगर आपने आपका खुद का ब्लॉग स्टार्ट करने जा सोच लिया है तो आपको कुछ चीजें जरूर आनी चाहिए. या आपके पास जरूर होनी चाहिए. सबसे पहले आपको ये जानना होगा की ब्लॉग होता क्या है.

ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है. जिसे आप इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते है. हर ब्लॉग एक वेबसाइट है पर हर वेबसाइट एक ब्लॉग नही है. अगर आपके साइट पर सिर्फ कंटेंट है जैसे की इस साइट पर है तो आप उसे ब्लॉग कहेंगे. अगर कोई वेबसाइट डायनेमिक है. मतलब अगर आपके वेबसाइट पर आप कुछ पोर्टल जैसी वेबसाइट है जिसमे कुछ प्रोसेस हो रही है. तो आप उसे वेबसाइट बोल सकते है.

आपके पास ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले तो उस विषय का नॉलेज होना चाहिए. क्युकी नॉलेज आपके पास नही है तो आप उस ब्लॉग को गूगल पर रैंक कैसे करवाओगे. क्युकी एक बार कोई आपकी वेबसाइट पर अगर आ भी जाता है तो अगर आपकी साइट मैं वो क्वालिटी है ही नही. जो एक ब्लॉग के उस टाइप के कंटेंट में होनी चाहिए. तो आपका ट्रैफिक जो लोग आपके वेबसाइट पर विजिट करते है वो धीरे धीरे कम होंगे. तो नॉलेज जरूरी है. वैसे भी वेबसाइट का लुक भले है अच्छा ना हो पर आखिर में "Content Is King".

आपके पास एक होस्टिंग होनी चाहिए क्युकी अगर आप वेबसाइट बना रहे है तो उसे रखने के लिए कोई ना कोई जगह चाहिए. तो आपके पास एक अच्छी होस्टिंग होनी चाहिए.

उसके बाद आपके पास एक डोमेन नेम होना जरूरी है. आपके वेबसाइट की पहेचान के लिए आपके पास एक डोमेन नेम होना चाहिए. आपके डोमेन की ऑथोरिटी पर भी काफी इफेक्ट करता है. जिससे आपके डोमेन की रैंकिंग इंडिरेक्टली इफेक्ट करती है.

तो दोस्तो अगर आप ये सब चीजों में नही पड़ना चाहते तो आप सिंपली ब्लॉगर का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग को बना सकते है. यह पर ये सारी चीजे जो एक ब्लॉग लिखने के लिए जरूरी है. क्युकी ये गूगल की प्रोडक्ट है तो इसकी आपको चिंता करने की जरूरत नही है.

तो दोस्तो ये थी कुछ बाते ब्लॉगिंग requirement के सब्जेक्ट में. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे में आपको मिलूंगा आपको एक और नए टॉपिक के साथ एक और नए आर्टिकल में. 

नमस्कार...!!!

Popular posts from this blog

कीवर्ड रिसर्च कहा से करे?

 हेलो दोस्तो, अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने कीवर्ड रिसर्च करना है ये तो सुना होगा. तो आपको ये सवाल मन में जरूर आया होगा की ये कीवर्ड रिसर्च कैसे करे? वो कहा से करे? अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है तो कोई बात नही में आपका डाउट क्लियर करने वाला हु तो चलिए शुरू करते है....  अगर आपको कीवर्ड रिसर्च करना है तो आपको कुछ वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा. क्युकी आपको ये वेबसाइट कुछ ना कुछ ऐसे टोपी के बारे में सर्च करना होगा जो की सर्च काफी हो रहे है. दोस्तो आपको कुछ वेबसाइट का नाम दे रहा हु जो को ये सर्च करवाती है. Semrush दोस्तो semrush एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मददसे आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी फायदेमंद होगा. Ahref ये वेबसाइट भी काफी अच्छी है इससे बैकलिंक और कीवर्ड के बारे में सबकुछ बता देगी. दोस्तो मुझे ये दोनो वेबसाइट बता दी जो की काफी अच्छी है. मुझे ये वेबसाइट के बारे में सबसे ज्यादा पता था. अगर आपको भी कीवर्ड रिसर्च करना है तो आपको भी ये वेबसाइट्स जरूर उस करना चाहिए. तो ये थी आज की जानकारी. अगर आपको ये पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को जरूर विजिट करते रहे.. नमस्कार...!!!!

Cloud hosting क्या है?

 हेलो दोस्तों, हमने अपने एक ब्लॉग पर बताया था कि कैसे एक होस्टिंग लेते है. तो उसने हमने cloud होस्टिंग के बारे में लिखा था. पर आज इसका फुल इन्फॉर्मेशन के साथ लेके आया हु आज का ये आर्टिकल तो चलिए शुरू करते है.... दोस्तो अगर आपकी वेबसाइट काफी बड़ी है और उसमे tarffic सभी बड़े देशों से आता है तो आप क्लाउड होस्टिंग ही ले. क्युकी अगर आप ये होस्टिंग लेते हो तो आपका ट्रैफिक हर एक country में अपने सर्वर पर होस्ट हो जायेगी. क्युकी क्लाउड होस्टिंग की uptime काफी अच्छी होती है.  तो दोस्तो ये थी आजकी इनफॉर्मेश. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप उसे अपने दोस्तो के साथ जरूर साजा करे. नमस्कार...!!!

Favicon क्या होता है?

 हेल्लो दोस्तो, अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते है तो आपने search results में जो भी वेबसाइट दिखाते उसमे आपने उस वेबसाइट का एक छोटा सा LOGO जैसा कुछ दिख रहा होगा. यही favicon कहलाता है.  आपको भी अपनी website पर favicon जरूर रखना चाहिए क्युकी कई बार favicon के चलते ही आपकी वेबसाइट लोगो के दिमाग में रहेजाती है. आपको favicon के जरिए अपनी वेबसाइट का ब्रांड बना सकते है. पर फेविकों लगाना जरूरी तो कतई नहीं है. Favicon ना लगाने पर अगर आप ब्लॉगर इस्तेमाल करते हो तो ब्लॉगर का logo आ जाता है अगर आप दूसरी कोई CMS इस्तेमाल करते है तो उसका लोगो आ जाता है.  पर अगर आप आप खुद वेबसाइट बनाकर आप खुद होस्ट कर रहे है. तो आपके वेबसाइट पर सिर्फ एक ग्लोब दिखेगा.  नमस्कार...!!!!