हेलो दोस्तो,
अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने कीवर्ड रिसर्च करना है ये तो सुना होगा. तो आपको ये सवाल मन में जरूर आया होगा की ये कीवर्ड रिसर्च कैसे करे? वो कहा से करे? अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है तो कोई बात नही में आपका डाउट क्लियर करने वाला हु तो चलिए शुरू करते है....
अगर आपको कीवर्ड रिसर्च करना है तो आपको कुछ वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा. क्युकी आपको ये वेबसाइट कुछ ना कुछ ऐसे टोपी के बारे में सर्च करना होगा जो की सर्च काफी हो रहे है. दोस्तो आपको कुछ वेबसाइट का नाम दे रहा हु जो को ये सर्च करवाती है.
Semrush दोस्तो semrush एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी मददसे आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी फायदेमंद होगा.
Ahref ये वेबसाइट भी काफी अच्छी है इससे बैकलिंक और कीवर्ड के बारे में सबकुछ बता देगी.
दोस्तो मुझे ये दोनो वेबसाइट बता दी जो की काफी अच्छी है. मुझे ये वेबसाइट के बारे में सबसे ज्यादा पता था. अगर आपको भी कीवर्ड रिसर्च करना है तो आपको भी ये वेबसाइट्स जरूर उस करना चाहिए.
तो ये थी आज की जानकारी. अगर आपको ये पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को जरूर विजिट करते रहे..
नमस्कार...!!!!