अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपने ये तो जरूर सुना होगा की ब्लॉग के लिए आपको बहुत सारी बैकलिंक बनानी पड़ती है. और आपको इसी के माध्यम से आपका ब्लॉग रैंक होता है. तो आखिर ये बैकलिंक क्या है ये आज में आपको बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है...
दोस्तो बैकलिंक का मतलब आपकी वेबसाइट की लिंक किसी और की वेबसाइट में हो तो उसे बैकलिंक बोलते है. बैकलिंक बनाने से आपकी वेबसाइट डोमेन अथॉरिटी(DA) और पेज अथॉरिटी(PA) बढ़ता है. दोस्तो backlink ज्यादा होतो आपका DA-PA मेंटेन रहेगा. ताकि आपकी वेबसाइट अच्छी रैंक हो सके.
दोस्तो क्या आपको पता है जब गूगल नया नया बना था तब उसे बैकरब बोलते थे. और उसकी वजह है. की वो पहले जिस ब्लॉग या वेबसाइट पर बैकलिंक ज्यादा होती थी उसे सर्च रिजल्ट पर सबसे ऊपर दिखाता था. पर अभी ऐसा नहीं है. गूगल जब भी सर्च रिजल्ट दिखाता है. आपकी वेबसाइट का कंटेंट देख कर उसे रैंक करता है.
दोस्तो मेरा मानना है की आपको बैकलिंक्स तो जरूर बनानी चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट का ट्रस्ट लोगो में बना रहे और सर्च इंजन को आपको एक सटीक रैंक देने में भी आसानी हो.
नमस्कार...!!!